श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास- 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

आज श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सभागार (बोर्ड रूम) मे आगामी श्रावण मास -2025 के दृष्टिगत धाम मे बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं हेतु प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाओं के संबंध में आयुक्त महोदय, वराणसी मण्डल श्री एस राजलिंगम तथा पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, वाराणसी, श्री मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। ध्यातव्य है की इस वर्ष श्रावण मास का समय काल दिनांक 11-07-2025 से प्रारंभ होकर 09-08-2025 (पूर्णिमा) तक होगा।

आज की श्रावण मास की बैठक में जिलाधिकारी, वाराणसी, श्री सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री का०वि०मं० न्यास, श्री विश्व भूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री का०वि०मं०, श्री निखिलेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर, श्री शम्भू शरण, विशेष कार्याधिकारी, श्री उमेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार, श्री मिनी एल शेखर , अपर जिलाधिकारी, नगर, वाराणसी, अपर जिलाधिकारी, प्रोटोकॉल, वाराणसी, कमाण्डेन्ट, 95वीं बटालियन, सी०आर०पी०एफ०, वाराणसी, कमाण्डेन्ट, 11वीं बटालियन, एन०डी०आर०एफ०, वाराणसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी, वरिष्ठ अधिकारी सी०आर०पी०एफ० संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य पी०ए०सी० के अधिकारीगण, व न्यास के समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आज की बैठक में धाम में श्रद्धालुओं को प्रदान की जाने वाली समस्त मूलभूत सुविधाओं यथा धाम में पेय जल की उपलब्धता, चिकित्सकीय प्रबंधन, भीड प्रबंधन, पी०ए० सिस्टम, दर्शनार्थियों हेतु सुचारू दर्शन व्यवस्था, वृद्ध/अशक्त/दिव्यांग जनों हेतु ई-रिक्शा सञ्चालन, पार्किंग व्यवस्था, सम्पूर्ण धाम की साफ-सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को व्यापक स्तर पर लागू करने हेतु समस्त विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी तौर पर सुनिश्चित कराये जाने हेतु आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त बिजली के उपकरणों, सी०सी०टी०वी० के सुचारू संचालन, संबंधी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया गया I धाम के बहार गलियों में लटकते हुए बिजली के तारों को बाँध कर ऊपर कराये जाने के लिए निर्देश दिया गया।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा धाम में दर्शनार्थियों के आवभगत हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष जिग जैग रेलिंग में ऊपर एवं नीचे दोनो तरफ बैरिकेड लॉग बंधवा कर भीड़ के दबाव को और अधिक रोकने की व्यवस्था भी की जा रही है। धाम परिसर में पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं हेतु इंडस्ट्रियल एयर कूलर के माध्यम से उमस एवं गर्मी से राहत दिलाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त नियमित अंतराल पर संपूर्ण धाम क्षेत्र में शीतल पेय जल की व्यवस्था रहेगी तथा साथ ही चिकित्सकीय प्रबंध एवं ओआरएस की व्यवस्था भी की गई है। काशी वासियों के लिए श्रावण सोमवार तथा पर्व दिवसों के अतिरिक्त प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 5 बजे व शाम 4 से 5 झॉकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वे दर्शनार्थी जो किंचित कारणों से धाम पहुचने में सक्षम नही है उनके लिए पवित्र सावन माह पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन-पूजन के लाइव दर्शन कि सुविधा भी उपलब्ध होगी I लाइव दर्शन को मंदिर न्यास की वेबसाइट, मंदिर न्यास के आधिकारिक यू- ट्यूब चैनल एवं आधिकारिक प्रसारण साझीदार टाटा स्काई के प्लेटफार्म से स्ट्रीम किया जायेगा I विगत वर्षों में श्रावण माह में श्रावण सोमवार के दिन लगभग 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं की संख्या रह चुकी है अतः अनुमान है कि इस वर्ष भी दर्शनार्थियों की अधिकतम भीड़(संभावित 9 से 10 लाख प्रत्येक सावन सोमवार) होने की संभावना है। इसके दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए विशेष अपील जारी करने के निर्देश मंदिर प्रशासन को दिए गए हैं कि श्रद्धालु खाली पेट कतार में न लगें, क्योंकि अधिक भीड़ के कारण दर्शन में अपेक्षाकृत अधिक समय लग सकता है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि धाम में प्रवेश करने से पूर्व श्रद्धालु प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित वस्तुएं, यथा- डिजिटल घडी(स्मार्ट वाच), मोबाइल, ईयरफ़ोन, तम्बाखू एवं नशे की वस्तुए, कास्मेटिक, बड़े बैग व् अन्य किसी भी प्रकार की ऐसी वस्तुएं जिनका धाम परिसर में ले जाना वर्जित है,साथ लेकर कतार में न लगें अपितु अपने ठहरने के स्थान होटल, घर में यह वस्तुएं छोड़ कर दर्शन हेतु आएं अन्यथा की असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इन नियमों का पालन कर श्रद्धालु प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि दर्शन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सहज रूप से सम्पन्न हो सके।

बैठक के पूर्व आयुक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण धाम में श्रावण मास संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का व्यापक निरिक्षण किया गया तथा शेष बची तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देश भी प्रदान किये गये। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा धाम में दर्शनार्थियों के आवभगत हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।

Related posts:

इको-फ्रेंडली आतिशबाजी के साथ देवा मेला 2024 का हुआ भव्य समापन
स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का मन
सनातन एकता पदयात्रा: ओरछा तिराहे पर उत्साहपूर्ण स्वागत, समापन आज
संविधान दिवस पर ग्वालियर पुलिस ने किया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सावित्रीबाई फुले की जयंती
बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां
विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत
वीरांगनाओं को तलवार व मोमेंटो भेंटकर किया गया सम्मानित
नामचीन शायरों ने अपनी गज़ल और नज़्म पढ़कर खूब लूटी वाहवाही
‘साहित्य का धर्म’ पुस्तक की समीक्षा: साहित्यकारों के लिए मार्गदर्शक - डॉ. सुरेश सम्राट
Spread the love with Thanks..........