अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों के निर्वासन को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संसद में कहा कि भारत सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका के साथ इस मुद्दे पर लगातार संवाद हो रहा है और अवैध प्रवासियों की वापसी की यह प्रक्रिया नई नहीं है, बल्कि 2009 से जारी है।
संसद में विपक्ष ने अमेरिकी सैन्य विमान से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भेजे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। जयशंकर ने जवाब में कहा कि सभी देशों का दायित्व है कि अपने अवैध प्रवासियों को वापस लिया जाए, लेकिन निर्वासन की प्रक्रिया में मानवीय पहलुओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर छापेमारी और उन्हें सैन्य विमानों से डिपोर्ट करने की आलोचना हो रही है, जिसे देखते हुए भारत सरकार इस मुद्दे पर सतर्कता बरत रही है।