शौचालय बंद होने से श्रद्धालुओं को शौच जाने में आ रही है
पौराणिक तीर्थ स्थल पारिजात धाम बरोलिया में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
तहसील सिरौली गौसपुर मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर उत्तर दिशा में पौराणिक तीर्थ स्थल पारिजात धाम बरौलिया में स्थित है जो महाभारत काल से ही अपने अस्तित्व को बनाए हुए हैं गंगा दशहरा के समय इसमें स्वर्णमयी आभा वाले पुष्प आतें जो अपनी भीनी भीनी सुगंध से सारे वातावरण को आच्छादित कर देते है जहां पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आवागमन होता है जहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है विगत पंचवर्षीय में यहां पर बनाया गया सामुदायिक शौचालय चोक हो चुका है वही यहां के पंचायत भवन पर सामुदायिक शौचालय बना हुआ है जिसमें बंद ताले की खुलने की नौबत नहीं आती है यही नहीं यहां की कैंटीन काफी अर्से से बंद पड़ी हुई है जिसके खुलने की नौबत नहीं आती है ऐसे में आने वाले श्रद्धालु खुले में शौच जाने को विवश हो रहे हैं सबसे ज्यादा यहां आने वाली महिला श्रद्धालुओं को होती है आखिर वे शौच करने के लिए कहां जाएं इसके लिए उन्हें कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिल पाता है पारिजात धाम गेट के समीप आने-जाने वाले रास्तों पर पटरी दुकानदारों का कब्जा प्रतिदिन बना रहता है जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कतें आ रही है वही पारिजात वृक्ष के समीप तत्कालीन विधायक शरद अवस्थी के द्वारा लगाई गई हाट माक्स लाइट बंद पड़ी हुई अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है