भिंड में पहली बार आयोजित इन्वेस्टर्स मीट का भव्य शुभारंभ

भिंड: मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में भिंड जिले में पहली बार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में किया गया। इस कार्यक्रम में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भिंड विधायक श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, और एसपी डॉ. असित यादव सहित कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल संभाग के इन्वेस्टर्स, विभिन्न बैंकों के जोनल और रीजनल हेड्स, और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हुए। क्रियान्वयन संस्था एनएसवीआईसी के रिसोर्स पर्सन श्री अक्षत अग्रवाल और श्री आशीष जे श्रीवास्तव (डीडीएम-नाबार्ड मुरैना एवं भिंड) ने भी अपनी भागीदारी दी।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

1. निवेश को बढ़ावा देने पर जोर
इस मीट का मुख्य उद्देश्य भिंड जिले में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना और व्यापारियों को संभावनाओं से अवगत कराना था।

2. महत्वपूर्ण चर्चाएं
स्थानीय व्यापारियों, निवेशकों, और अधिकारियों ने जिले में आर्थिक और औद्योगिक विकास के नए आयामों पर चर्चा की।

3. जनप्रतिनिधियों की भूमिका
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने जिले के विकास में व्यापार और निवेश को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

भिंड का आर्थिक विकास

इन्वेस्टर्स मीट से उम्मीद है कि यह कार्यक्रम जिले में औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए नई राह खोलेगा और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

कार्यक्रम का समापन जिला प्रशासन की इस अपील के साथ हुआ कि निवेशक भिंड को एक संभावनाओं से भरे क्षेत्र के रूप में देखें और यहां के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Related posts:

ग्वालियर पुलिस का व्यापक अभियान: संदिग्धों और वाहनों की रेंडम चेकिंग
राजस्व महाअभियान 3.0: लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान और योजनाओं पर सख्त नजर
न्यायालय परिसर में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
सराफा बाजार लश्कर: प्रशासन और पुलिस के दावों के बावजूद क्यों नहीं सुलझ रहा जाम का मुद्दा?
"EPFO: आज ही UAN एक्टिवेट करें, नहीं तो हो सकता है नुकसान"
"गाँव-गाँव सरकार" अभियान के तहत बेहट में 6 दिसम्बर को आयोजित होगा जिला स्तरीय शिविर
कीट-डीयू ने इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2025 में भारत में चौथा स्थान हासिल किया
"हम होंगे कामयाब" अभियान की शुरुआत, पखवाड़ा 25 नवम्बर से
विशेष अभियान 4.0 की शुरुआत की
भिंड में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित
Spread the love with Thanks..........