“ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का सख्त संदेश: आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा, पाकिस्तान सुधर जाए”

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया और आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति को स्पष्ट रूप से दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कहा, “आज हर आतंकी जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।”

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकते। उनका यह संदेश साफ था कि भारत की चुप्पी को कमजोरी समझने की भूल न की जाए। उन्होंने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई रुकी है, खत्म नहीं हुई।

प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी बातें:

1. भारत अब आतंकी हमलों का जवाब उसी भाषा में देगा।

2. आतंकवाद और शांति की बातचीत एक साथ संभव नहीं।

3. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम है।

4. हमारी बेटियों की रक्षा में भारत कोई समझौता नहीं करेगा।

5. आतंकियों को सरंक्षण देने वालों को अब दुनिया देख रही है।

6. PoK में आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार किया गया।

7. भारत की सेना तैयार है—हर मोर्चे पर।

8. भारत ने हमेशा शांति चाही, लेकिन कायरता नहीं।

9. अब समय आ गया है कि पड़ोसी देश अपनी नीति बदले।

10. राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है, राजनीति बाद में।

संदेश स्पष्ट है: अब भारत केवल चेतावनी नहीं देता, करारा जवाब भी देता है।

Related posts:

संयुक्त राष्ट्र ने 21 दिसंबर को घोषित किया विश्व ध्यान दिवस: भारत की अहम भूमिका
किसानों के दिल्ली कूच से नोएडा में ट्रैफिक जाम, स्कूलों ने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू कीं
‘भार्गवास्त्र’ का सफल परीक्षण: भारत ने विकसित किया स्वदेशी हार्ड-किल काउंटर-ड्रोन सिस्टम, सेकंडों मे...
ड्राइविंग लाइसेंस मिलने पर प्रवर्तन टीम ने किये 10 ई-रिक्शा समेत 7 ओवरलोड़ सीज
अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों पर विदेश मंत्री का बयान: मानवीय व्यवहार और संवाद जरूरी
PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान की झूठी जीत की उड़ा दी धज्जियां, S-400 के साथ फोटो खिंचवाकर दे...
आरबीआई ने 5 साल बाद रेपो रेट में 0.25% की कटौती की, लोन की EMI पर होगा असर
"पूर्व भाजपा सांसद अजय प्रताप सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया 'पाखंडी', हिंदू राष्ट्र की अवधारणा ...
सीमापार तनाव के बीच भारत-पाक DGMO वार्ता सम्पन्न; ऑपरेशन सिंदूर पर भारत रहा मुखर, भाजपा निकालेगी तिर...
अदाणी समूह ने घूसखोरी के आरोपों को किया खारिज, CFO जुगेशिंदर सिंह ने दी पूरी सफाई
Spread the love with Thanks..........