मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन अवैध निर्माण और अवैध कब्जे को लेकर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। उसी क्रम में आज तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतेला में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई देखी गई, जिसमें एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने राजस्व व पुलिस विभाग टीम को साथ ले मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण कर बनाये गए छप्पर,चारे की खोर,खाद के गड्ढे पर रास्ता के निर्माण को बुलडोजर चलवा कर उखड़वा दिया।
जिले में कही भी सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण कब्जे को लेकर शिकायत मिलने पर मुजफ्फरनगर प्रशासन किसी भी तरह की कोई नरमी बरतने को तैयार नही है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में तहसील स्तर पर भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मुजफ्फरनगर सदर तहसील की बात करें तो एसडीएम निकिता शर्मा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण व भू माफियाओ के विरुद्ध लगातार बुलडोज़र अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है।