बाराबंकी ।युवा शक्ति का मुकाबला कोई नहीं कर सकता युवाओं ने जब-जब अंगड़ाई ली है बड़ी से बड़ी ताकतों को झुकना पड़ा है युवाओं की अनदेखी मौजूदा सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी 2027 में युवा ही सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह को ने रामनगर विधानसभा कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता विस्तार कार्यक्रम में युवा नेता शिवम तिवारी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने आए नौजवानों के बीच व्यक्त किये।
इसके पूर्व राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने शिवम तिवारी हर्ष तिवारी आयुष तिवारी पीयूष मिश्रा अंशुमान उपाध्याय हर्षित ओझा अमरेंद्र मिश्रा शुभम सिंह शिवम विश्वकर्मा विशाल बाजपेई कुलदीप कनौजिया दिनेश कुमार मिश्रा अंकित वाजपेई आदेश कश्यप आदि नौजवानों को माला पहनाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए नौजवानों से अपील की कि आप सब समाजवादी पार्टी की नीतियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो।
इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप की नौजवान कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला अंग वस्त्र गुलदस्ता प्रतीक चिन्ह भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं बधाई दी।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम पूर्व विधायक रामगोपाल रावत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा जिला सचिव शीतल सिंह अर्जुन सिंह अनिल यादव प्रभात सिंह महमूद सिद्दीकी पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह मनोज यादव मोहम्मद कलीम रामवीर सिंह यादव सहित क्षेत्र के प्रधान बीडीसी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।