प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान के झूठे प्रचार तंत्र की धज्जियां उड़ा दीं। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की जबरदस्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस और वहां तैनात S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एयरबेस पहुंचकर न सिर्फ इसका निरीक्षण किया, बल्कि पाकिस्तान को ज़मीनी सच्चाई दिखाकर करारा तमाचा जड़ दिया।
PM मोदी ने S-400 सिस्टम और मिग-29 लड़ाकू विमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और जवानों से मिलकर ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारे लगाए। इससे एक तरफ जवानों का मनोबल बढ़ा, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान का झूठ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब हो गया।
मोदी ने कहा, “सच को झूठ से डर नहीं लगता, और भारत को किसी दुश्मन से।” यह दौरा पाकिस्तान को साफ संदेश था — भारत की संप्रभुता पर न तो हमला सहा जाएगा और न ही झूठा प्रचार सहन किया जाएगा।
यह केवल एक दौरा नहीं, बल्कि पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा पर सर्जिकल स्ट्राइक थी। जिस एयरबेस को पाकिस्तान ने बर्बाद बताने की कोशिश की, वहां प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने साबित कर दिया — भारत तैयार है, चौकन्ना है, और जवाब देने में देर नहीं करता।
यह तस्वीरें नहीं थीं, ये पाकिस्तान के झूठ पर भारत की असली मोहर थीं।