नारी का सम्मान करो तुम दहेज का अपराध बड़ा है

बाराबंकी । शनिवार को देवा मेला के ऑडिटोरियम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ ह्रदयेश जादूगर द्वारा जादू के कार्यक्रम से किया गया जिसमें उन्होंने जादू के माध्यम से स्वच्छता, शिक्षा आदि विषयों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके बाद सिद्धार्थ कनौजिया की टीम ने ग्रामीण कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा सहित स्वच्छता आदि विषयों पर जागरूकता सन्देश दिया।

लोक गायक जमुना कनौजिया ने अपनी प्रस्तुति, नारी का सम्मान करो तुम दहेज का अपराध बड़ा है, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज बड़ा अपराध है इस विषय पर लोगों को जागरूक किया। लोक गायिका बलवंती ने जमुना कनौजिया के साथ युगल गीत, नीक नाही लागे ला बाजरा, आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी।

लोक गायक कलाकार सन्तोष यादव ने अपनी प्रस्तुति लोक गीत, दुश्मन मिले सबेरे मगर मतलबी यार न मिले आदि सहित अनेक गीतों की प्रस्तुतियां दी। लोक गायिका आरोही ने, अंगूरी में डस ले बिया नागिनियाँ हो, और लोक गायिका मोनिका ने अपनी प्रस्तुति, ओ साथी हमारा कौन बनेगा तुन न सुनोगे तो कौन सुनेगा आदि की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय, विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा और कार्यक्रम की नोडल/ जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ सुविद्या वत्स द्वारा कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री मंचीय व्यवस्थापक सतीश कुमार तिवारी, दिलीप मिश्रा सहित एआरपी सुभाष चन्द तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love with Thanks..........