केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने आलमपुर भिवाड़ी में ई लाइब्रेरी का किया भव्य उद्घाटन

जयपुर, 14 सितंबर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने रविवार को खैरथल-तिजारा जिला स्थित भिवाड़ी के आलमपुर क्षेत्र में बीड़ा भिवाड़ी के सहयोग से स्थापित आधुनिक ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस ई लाइब्रेरी में कुल 42 अत्याधुनिक कंप्यूटर लगाए गए हैं।
केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव ने बताया कि पूरे सांसद क्षेत्र में कुल 108 ई गुरुकुल लाइब्रेरी का कार्य प्रगतिशील रूप से चल रहा है, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे हैं। इन ई लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को करियर बिल्डिंग, नई तकनीकों की ट्रेनिंग, विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन सहित कई डिजिटल कोर्सेज उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कार्य राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से एमओयू के तहत संचालित होगा। उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख डिजिटल कंपनियों के कोर्सेज छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के युवा सशक्त बनेगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी क्षेत्र के समग्र विकास की रूपरेखा पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लंबे समय से समस्या बनी जलभराव की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन द्वारा तैयार किए गए डीपीआर पर उच्च स्तरीय समीक्षा हो चुकी है। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे पर अवैध रैम्प की समस्या पर भी केंद्र स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक प्रस्तावित की जा रही है, ताकि शीघ्र समाधान निकाला जा सके।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने यह भी बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में आने वाले जल के निस्तारण हेतु 34 एमएलडी क्षमता का एसटीपी संयंत्र भी जल्द ही पूरा होने वाला है। इसके संचालन से गंदे पानी की समस्या जड़ से समाप्त होगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यावरण संवर्धन के प्रति समर्पण व्यक्त करते हुए मंत्री ने बाबा मोहन राम नगर वन का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि यह नगर वन 102 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया है और मियावाकी पद्धति के तहत अब तक 1 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। यह वन क्षेत्रीय पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अलवर सांसद श्री यादव ने कन्वेंशन सेंटर निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही, साथ ही जिला स्तरीय अस्पताल एवं स्टेडियम का भी शीघ्र लोकार्पण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भिवाड़ी क्षेत्र के हर पहलू के विकास हेतु सरकार संकल्पित है और हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि भिवाड़ी का समग्र विकास सुनिश्चित हो।
इस दौरान तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, पूर्व विधायक मामन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, संदीप दायमा, प्रदीप दायमा अध्यक्ष खुशखेड़ा कारौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (के. के. आई. ए), अनूप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts:

‘‘हम होंगे कामयाब’’: ग्वालियर पुलिस का जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम अभियान
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे...
भ्रष्टाचार की गहरी साजिश: जब दोस्त ही बन गया भंडाफोड़ की वजह
लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 शिविर आयोजित
उत्तर प्रदेश में 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
चकबंदी लेखपाल ने लगाया बार महामंत्री पर कुंडी बंद कर छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज, अधिवक्ता हड़ताल ...
सूचना अधिकारी ने केजीबीवी सूरतगंज का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
"कन्या दान की आड़ में आदिवासी अस्मिता पर हमला?" — पूर्व विधायक पुत्र ने लगाए लव जिहाद व योजना दुरुपय...
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें – उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बहोड़ापुर पुलिस की बड़ी सफलता: 8 साल बाद गुमशुदा लड़के को सकुशल किया बरामद
Spread the love with Thanks..........