“क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने बैंक खाते किराये पर लेने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा”

ग्वालियर: क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से बैंक खातों को किराये पर लेकर उन्हें धोखाधड़ी के लिए बेचते थे। आरोपियों को सचिन तेंदुलकर मार्ग वी.सी बंगला के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद किया, जिनमें विभिन्न बैंकों के खाते दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों से बैंक खाते किराये पर लेकर इन्हें एक इंदौर निवासी व्यक्ति को बेचते थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 आईफोन, 1 आईक्यू कंपनी का मोबाइल और एक कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया है। इन आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम अब उन व्यक्तियों की तलाश में जुटी है, जिनसे ये आरोपी बैंक खाते खरीदते थे।

जप्त माल:
02 आईफोन
01 आईक्यू कंपनी का मोबाइल
1 कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड

सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, उनि0 रमाकांत उपाध्याय, सउनि0 दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर0 अजय शर्मा, मनोज एस0, आर0 पवन झा, गौरव परमार, श्रीकृष्ण तोमर, जसवीर गुर्जर, नवीन पाराशर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts:

शताब्दी महोत्सव की भव्य शुरुआत की तैयारी
एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की पिटाई
नवीन जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण, वृक्षारोपण समारोह में शामिल हुए माननीय न्यायधीश
चेम्बर की बैठक में कानून व्यवस्था पर चिंता, शासन को भेजेंगे पत्र
"कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने लक्ष्मणपुर में राजस्व महा अभियान 3.0 की समीक्षा की"
कीट-डीयू ने इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2025 में भारत में चौथा स्थान हासिल किया
"हम होंगे कामयाब" अभियान की शुरुआत, पखवाड़ा 25 नवम्बर से
कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा चेकिंग
कुशवाह समाज की मेहंदी प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 शिविर आयोजित
Spread the love with Thanks..........