कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, समर्थन में गूंजा विजय का संकल्प

ग्वालियर: नगर निगम वार्ड 39 उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक के समर्थन में निकाली गई विशाल परिजन जनसंपर्क यात्रा में भारी जनसमर्थन देखने को मिला। यात्रा ने वार्ड के चुनावी माहौल को कांग्रेसमय कर दिया।

मंगल आशीर्वाद से भरी जनसंपर्क यात्रा

यह जनसंपर्क यात्रा खाटू श्याम मंदिर स्थित चुनाव कार्यालय से प्रारंभ हुई और वार्ड की विभिन्न गली-मोहल्लों, कॉलोनियों और सड़कों से गुजरते हुए संपन्न हुई। महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर प्रत्याशी शिवानी खटीक का माल्यार्पण किया, आरती उतारी, मिठाई खिलाई और विजय का मंगल आशीर्वाद दिया।

कांग्रेस नेताओं की जोरदार मौजूदगी

यात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेता, विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, प्रवीण पाठक, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीनू परिहार सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रत्याशी ने किया विकास का वादा

कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक ने जनसमर्थन को देखकर कहा, “आपका एक-एक वोट वार्ड के विकास की नई इबारत लिखेगा। यह चुनाव वार्ड के उज्जवल भविष्य और विकास के लिए है।”

चुनावी रूट और उत्साह

यात्रा प्रिया ब्रेड फैक्ट्री, लक्ष्मीगंज चौराहा, ए.बी. रोड, हरिजन बस्ती, लेले वाली रोड, लोहागढ़, ढोलीबुआ का पुल, बजरिया, शिंदे मंडली, विनय कोचिंग, बाई साहब की परेड, पाटनकर बाड़ा, नगर निगम वर्कशॉप, जटार गली, सातभाई की गोठ, नदी किनारा रामद्वारा और जच्चाखाना जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए प्रिया ब्रेड फैक्ट्री पर विजय संकल्प के साथ संपन्न हुई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ जनसंपर्क अभियान को सफल बनाया। जनसंपर्क यात्रा में उमड़े जनसमर्थन ने स्पष्ट संकेत दिया कि वार्ड 39 में कांग्रेस को भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है।

चुनाव प्रचार के समापन के साथ वार्ड में अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहां जनता की भागीदारी ने कांग्रेस खेमे में उत्साह भर दिया है।

Related posts:

ग्वालियर पुलिस का व्यापक अभियान: संदिग्धों और वाहनों की रेंडम चेकिंग
ग्वालियर में 'काव्यशाला' कवि सम्मेलन, साहित्यिक समागम का आकर्षण
बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां
एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की पिटाई
लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 शिविर आयोजित
‘‘हम होंगे कामयाब’’: ग्वालियर पुलिस का जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम अभियान
विशेष अभियान 4.0 की शुरुआत की
305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में 234150 की छात्रवृत्ति आंतरित
संविधान दिवस पर ग्वालियर में सामूहिक उद्देशिका वाचन और श्रद्धांजलि
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य
Spread the love with Thanks..........