बावड़ियों की सफाई से जल संरक्षण का संदेश: जल विहार पहुंचीं कलेक्टर रुचिका चौहान, किया श्रमदान

गांधी प्राणी उद्यान का भी लिया निरीक्षण, विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश

ग्वालियर, 18 मई 2025।
जल संरक्षण को लेकर ग्वालियर में एक नई पहल की शुरुआत हुई, जब कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान रविवार सुबह जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल विहार पहुँचीं और वहाँ स्थित जलाशय की काई निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं शहर के नागरिकों के साथ उन्होंने श्रमदान कर जल संरचनाओं को संवारने का आह्वान किया।

फूलबाग मैदान स्थित ऐतिहासिक बावड़ी के जीर्णोद्धार की शुरुआत भी कलेक्टर ने की। यहाँ एक सोखता पिट तैयार कर उसे बावड़ी से जोड़ा जा रहा है, जिससे बरसात का पानी स्वर्ण रेखा में व्यर्थ बहने के बजाय अब सीधे इस बावड़ी में संचित होगा, जिससे क्षेत्र में भूजल स्तर बढ़ेगा।

इसके साथ ही इटालियन गार्डन परिसर में स्थित एक और बावड़ी की सफाई कर नागरिकों को जल संरचनाओं की स्वच्छता व संरक्षण का महत्व बताया गया। कलेक्टर ने सुबह की सैर और योग के लिए आने वाले नागरिकों से अपील की कि वे जल विहार को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग दें। जलाशय में गंदगी न फैले, इसके लिए उन्होंने सामूहिक ज़िम्मेदारी निभाने की बात कही।

जल विहार परिसर में आवारा कुत्तों की समस्या पर ध्यान देते हुए मुख्य द्वार पर जाली लगाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों से बातचीत कर कलेक्टर ने उनके कार्य की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

गांधी प्राणी उद्यान का निरीक्षण:
श्रमदान के बाद कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम आयुक्त के साथ गांधी प्राणी उद्यान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बाघ, एशियन शेर, हिप्पो, ऑस्ट्रिच सहित अन्य वन्य प्राणियों के रहवास, आहार और देखरेख की व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने चिड़ियाघर में प्रस्तावित विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

इस दौरान पार्षद रेखा त्रिपाठी, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, नगर निगम के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक मौजूद रहे।

Related posts:

ग्वालियर में जल संरक्षण को नई दिशा: पुराने कुओं का होगा पुनर्भरण, हर पंचायत में 4 कुएं रीचार्ज होंगे
तानसेन शताब्दी समारोह: भारतीय संगीत की महान विरासत का उत्सव
कुशवाह समाज की मेहंदी प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की वर्चुअल बैठक सम्पन्न
आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए ग्वालियर प्रशासन ने दो कंट्रोल रूम किए सक्रिय
*13 साल बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत ग्वालियर पुलिस ने अपहृता को किया सकुशल बरामद*
अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस: विज्ञान में समान अवसरों की ओर एक कदम
उत्तर प्रदेश में 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे...
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य
Spread the love with Thanks..........