“भिण्ड में गौ अभ्यारण्य की स्थापना की तैयारी, प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण”

भिण्ड: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज भिण्ड जिले के ग्राम पाण्डरी में गौ अभ्यारण्य हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, विधायक श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने भूमि का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह भूमि गौ अभ्यारण्य के लिए उपयुक्त है, और इसे सुरक्षित रखने के लिए तार फेंसिंग की आवश्यकता है ताकि गौ माता खेतों में न घुस सकें। उन्होंने कहा कि गौ माता के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गौ आवास के लिए दो रास्ते और द्वार बनाए जाएं, जिससे गौ माता का सुरक्षित आवागमन हो सके।

श्री पटेल ने अधिकारियों से इस गौ अभ्यारण्य के कार्यों में तेजी लाने की अपील की और निर्देश दिए कि इस अभ्यारण्य की तार फेंसिंग और पानी की व्यवस्था जल्द पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सड़क पर कोई भी गौ माता न रहे, और वे सुरक्षित वातावरण में रह सकें।

इस गौ अभ्यारण्य की स्थापना से न केवल गौ माता को संरक्षण मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के किसानों और आम जनता को भी फायदा होगा।

Related posts:

कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा चेकिंग
रात्रिकालीन चौपाल: राजस्व महाअभियान के तहत समस्याओं का समाधान
मुरार छावनी के सिविल एरिया को नगर निगम में शामिल करने की दिशा में अहम बैठक
हस्तिनापुर शिविर: समस्याओं का त्वरित समाधान और विकास योजनाओं की पहल
ग्वालियर में रोजगार मेला: 8 कंपनियां करेंगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार अवसर
एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की पिटाई
वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु चेंबर ऑफ कॉमर्स का अनूठा प्रयास
राजस्व महाअभियान 3.0: लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान और योजनाओं पर सख्त नजर
सराफा बाजार लश्कर: प्रशासन और पुलिस के दावों के बावजूद क्यों नहीं सुलझ रहा जाम का मुद्दा?
सांख्यसागर जलाशय से जलकुंभी हटाने की बड़ी पहल
Spread the love with Thanks..........