भिण्ड: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज भिण्ड जिले के ग्राम पाण्डरी में गौ अभ्यारण्य हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, विधायक श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने भूमि का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह भूमि गौ अभ्यारण्य के लिए उपयुक्त है, और इसे सुरक्षित रखने के लिए तार फेंसिंग की आवश्यकता है ताकि गौ माता खेतों में न घुस सकें। उन्होंने कहा कि गौ माता के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गौ आवास के लिए दो रास्ते और द्वार बनाए जाएं, जिससे गौ माता का सुरक्षित आवागमन हो सके।
श्री पटेल ने अधिकारियों से इस गौ अभ्यारण्य के कार्यों में तेजी लाने की अपील की और निर्देश दिए कि इस अभ्यारण्य की तार फेंसिंग और पानी की व्यवस्था जल्द पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सड़क पर कोई भी गौ माता न रहे, और वे सुरक्षित वातावरण में रह सकें।
इस गौ अभ्यारण्य की स्थापना से न केवल गौ माता को संरक्षण मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के किसानों और आम जनता को भी फायदा होगा।