“ग्वालियर के युवाओं को गुमराह कर रही है फर्जी ‘इंडियन टेसला’ कंपनी, लाखों रुपये का धोखाधड़ी का आरोप”

ग्वालियर से शैलेन्द्र आचार्य की रिपोर्ट
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एलन मस्क की प्रसिद्ध टेसला कंपनी के नाम पर एक फर्जी नेटवर्क युवाओं को गुमराह कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुड़गांव स्थित एक कथित ‘इंडियन टेसला’ कंपनी ने ग्वालियर और मुरेना के उद्यमियों से लाखों रुपये की ठगी की है। इस धोखाधड़ी का शिकार हुए शैलेन्द्र कुशवाह़ समेत कई अन्य युवाओं ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अप्रैल 2024 में शैलेन्द्र कुशवाह को टेसला कंपनी द्वारा ग्वालियर में डीलरशिप देने का प्रस्ताव मिला, लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि यह कंपनी असली टेसला से जुड़ी नहीं है। शैलेन्द्र ने और उनके साथी सुरेश गौर ने कंपनी द्वारा मांगे गए ₹2,55,000 की एडवांस राशि जमा की, लेकिन बाद में यह पता चला कि ये रकम एक फर्जी कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई थी। इसके बाद कंपनी ने उन्हें और ₹85,000 का भुगतान करने को कहा, जिससे कुल ₹3,65,000 की ठगी हुई।

यह कंपनी टेसला के नाम पर गुमराह कर मध्यप्रदेश के युवाओं को धोखा दे रही है, जबकि असली टेसला कंपनी ने इससे जुड़ी कोई पुष्टि नहीं की है। शैलेन्द्र ने अब गुड़गांव स्थित कार्यालय का दौरा किया है, लेकिन कंपनी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। यह मामला युवाओं को इस धोखाधड़ी से बचाने और कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता की ओर इशारा करता है।

Spread the love with Thanks..........