305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में 234150 की छात्रवृत्ति आंतरित

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश द्वारा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में संस्कृत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति वितरण का शुभारंभ के अवसर पर आज 27 अक्टूबर, 2024 को लोकसभागार कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद वाराबंकी के 3 संस्कृत माध्यमिक विद्यालय एंव 1 महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के समारोह में मुख्य अतिथि अंगद कुमार सिंह, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथमा से लेकर शास्त्री तक आध्यनरत एवं अर्ह 305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में ₹ 234150 (दो लाख चौंतीस हजार एक सौ पचास) की छात्रवृत्ति उनके खातों में आंतरित की गई।

 

सांकेतिक रूप से प्रथमा से शास्त्री तक अध्ययनरत क्रमशः प्रथम गुप्ता, मोहम्मद सुहैल, संस्कार पांडेय, सचिन, संजना, अल्तमस, आर्यन मिश्र, आराध्या, अभ्युदय, सुमित, रविकांत, शिवा, अन्नू, गोल्डी, अभय, तुसार, बबली, प्रियंका आदि को सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।

सभी विद्यार्थियों के खातों 28 अक्टूबर, 2024 को जिला कोषागार से छात्रवृत्ति की धनराशि आंतरित हो जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अंगद कुमार सिंह द्वारा संस्कृत को विरासत के साथ-साथ वृत्ति का भी साधक बताया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संस्कृत को सभी ज्ञान विज्ञान का आधार बताया। छात्रवृत्ति वितरण समारोह में श्रीमती गायत्री देवी, प्राचार्य, संस्कृत महाविद्यालय महादेवा, श्रीमती अनीता कुमारी, प्रधानाचार्या, सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय नागेश्वरनाथ, श्री अखिलेश चन्द्र मिश्र, प्रधानाचार्य, श्री सच्चिदानंद संस्कृत विद्यालय मुंडा गोपाल, डॉ॰ प्रमोद कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य, श्री गुरुकुल संस्कृत विद्यालय हैदरगढ़ सहित से बृजेश कुमार शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, रमेश मिश्रा, अपराजिता देवी, शिव प्रसाद मिश्र, मनोज पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, निखिल शुक्ला, यासर अऱफ़ात सहित अध्यापक गण के साथ-साथ सैकड़ों अभिभावक भी उपस्थित रहे।

अंत में श्री संतोष कुमार मौर्य, वित्त लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी गणमान्य जनो का आभार प्रकट किया गया।

Related posts:

कोई न्यायालय सबऑर्डिनेट नहीं, प्रचलित शब्दों में बदलाव ज़रूरी:उपराष्ट्रपति
"समाजसेवियों की पहल से विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान, सुखबीर जाखड़ का प्रेरक संदेश"
ग्वालियर में रोजगार मेला: 8 कंपनियां करेंगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार अवसर
‘‘हम होंगे कामयाब’’: ग्वालियर पुलिस का जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम अभियान
संविधान दिवस पर ग्वालियर में सामूहिक उद्देशिका वाचन और श्रद्धांजलि
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य
ग्वालियर में 'काव्यशाला' कवि सम्मेलन, साहित्यिक समागम का आकर्षण
महिलाओं के उत्थान में नेताजी मुलायम सिंह यादव का योगदान
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,बबलू कुमार बने जॉइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ
Spread the love with Thanks..........