देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई भगवान नृसिंह जयंती, मंदिरों में हुए विशेष आयोजन

रविवार, 11 मई 2025 को भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की जयंती देशभर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ज्योतिर्मठ (उत्तराखंड) के प्राचीन नृसिंह मंदिर में भव्य पूजा और शृंगार के साथ भगवान का अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए जुटी। पुजारी सुशील डिमरी के अनुसार, सोमवार को जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केसर, चंदन और दूध से अभिषेक कर 21 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, देव पुजाई समिति के अध्यक्ष अनिल नंबूरी और सभासद दीपक शाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बेंगलुरु स्थित ISKCON मंदिर में ‘अभयम’ यज्ञ, श्री प्रह्लाद नरसिंह का अभिषेक और भव्य आरती आयोजित हुई, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु ऑनलाइन व प्रत्यक्ष रूप से जुड़े।

हैदराबाद के हरे कृष्णा गोल्डन टेम्पल में लक्ष्मी नरसिंह स्वामी का विशेष श्रृंगार, अभिषेक और संगीतमय भजन-कीर्तन हुए।

आंध्र प्रदेश के अहोलिबम, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में भी भक्तों ने उपवास रखकर कथा-पाठ और विशेष पूजा का आयोजन किया।

इस अवसर पर नरसिंह पुराण का पाठ, लोक-नाट्य प्रदर्शन और समाज कल्याण के कार्यों की प्रेरणा देते कार्यक्रमों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा। भगवान नरसिंह जयंती का यह पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय और भक्तों की रक्षा के प्रतीक के रूप में मनाया गया।

Related posts:

राकेश टिकट में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि 26 नवंबर को होगा
झारखंड में हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सरकार ने किए अहम फैसले
2035 तक भारत के पास अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन होगा
CISCE ने 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तिथियाँ घोषित की
देश में प्रौद्योगिकी ने अत्यंत पारदर्शी, जवाबदेह शासन को सुनिश्चित किया है- उपराष्ट्रपति
किसानों के दिल्ली कूच से नोएडा में ट्रैफिक जाम, स्कूलों ने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू कीं
"सीजेआई खन्ना ने संविधान दिवस पर न्यायपालिका सुधार की जरूरत जताई"
"बेल अपवाद नहीं, अधिकार है" — बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा: ट्रायल से पहले की कैद ‘सुरोगेट स...
हाई कोर्ट के आदेश के बिना कुछ नहीं किया जाए: सुप्रीम कोर्ट
"लखीमपुर हिंसा: गवाहों को धमकाने के आरोप, सुप्रीम कोर्ट सख्त"
Spread the love with Thanks..........