प्रदेश सरकार का संकल्प दिव्यांगता को दिव्यता में बदलना: मंत्री श्री कुशवाह

भोपाल, 04 दिसम्बर 2024:
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाना है। उनका मानना है कि दिव्यांगता को दिव्यता में बदलने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं, ताकि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में पूरी तरह से समाहित हो सकें। यह बात उन्होंने सामाजिक न्याय संचालनालय के ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांगजन कल्याण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम बोर्ड के अध्यक्ष श्री विष्णु राजोरिया ने की।

मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने का जो लक्ष्य तय किया है, उस दिशा में मध्यप्रदेश सरकार ने प्राथमिकता से कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है, जहां दिव्यांगजन बिना किसी रुकावट के अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर सकें। साथ ही, उन्होंने दिव्यांगजनों से यह भी कहा कि उनकी दिव्यांगता किसी भी प्रकार की सफलता में रुकावट नहीं डाल सकती। आवश्यकता सिर्फ कड़ी मेहनत और मजबूत इच्छा शक्ति की है।

कार्यक्रम में मंत्री श्री कुशवाह ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और मूकबधिर बच्चों के बैंड में भाग लेने वाले बच्चों को अपनी स्वेच्छानुदान निधि से 2500 रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण श्रीमती सोनाली पाक्षे वायंगयकर ने कहा कि दिव्यांगजनों के नेतृत्व को बढ़ावा देने का उद्देश्य 2047 तक इस वर्ग को देश के नेतृत्व में महत्वपूर्ण स्थान दिलाना है। इसके लिए आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक, मानसिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से दिव्यांगजनों के विकास की आवश्यकता है।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण डॉ. आरआर भौसले ने बताया कि विभाग दिव्यांगजनों की समग्र भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।

कार्यक्रम में मंत्री श्री कुशवाह ने पैराओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले श्री कपिल परिहार, निशानेबाज रूबीना फ्रांसिस और पद्मश्री से सम्मानित श्री सतेन्द्र सिंह लोहिया को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

साथ ही, भोपाल के दिव्यांगजन को विभिन्न उपकरण जैसे लेपटॉप, श्रवणयंत्र, ब्लाइंड स्टीक, और दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को 2-2 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम में ‘लाइव रियल टाइम इंटरप्रिटेशन सर्विस’ एमओयू और आरूषि संस्था द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर का अपग्रेडेशन भी पुनः लांच किया गया। इसके अलावा, समावेशी भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और भोपाल के दिव्यांगजन को ट्राइसाइकल एवं वैशाखी भी दी गईं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आशा निकेतन विद्यालय, माधुरी आयाम विद्यालय और ब्लाइंड दृष्टिहीन कल्याण संघ भोपाल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों द्वारा सराही गईं।

Related posts:

अग्रवाल इण्डस्ट्रीज सील, प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन
तानसेन शताब्दी समारोह: भारतीय संगीत की महान विरासत का उत्सव
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 18 जजों का तबादला,7 नए जज नियुक्त
"EPFO: आज ही UAN एक्टिवेट करें, नहीं तो हो सकता है नुकसान"
"हम होंगे कामयाब" अभियान की शुरुआत, पखवाड़ा 25 नवम्बर से
कलेक्टर ने बिछिया में बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जनपद न्यायाधीश ने देवा मेला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया शुभारम्भ
ग्वालियर पुलिस का व्यापक अभियान: संदिग्धों और वाहनों की रेंडम चेकिंग
ग्वालियर में 'काव्यशाला' कवि सम्मेलन, साहित्यिक समागम का आकर्षण
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य
Spread the love with Thanks..........