भिंड जिला पंचायत सभागार में प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, विधायक भिंड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक लहार श्री अम्बरीश शर्मा, विधायक अटेर श्री हेमन्त कटारे, विधायक गोहद श्री केशव देसाई उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ. असित यादव और जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान ग्रामीण विकास, ऊर्जा परियोजनाओं, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की अपील की। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
यह बैठक क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से जिले में विकास कार्यों को बेहतर ढंग से लागू करने की योजना बनाई गई है।