नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में सभी पांच प्रत्याशी पात्र

ग्वालियर: नगर पालिक निगम ग्वालियर के वार्ड-39 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा (जांच) संपन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्रत्याशियों और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। संवीक्षा के दौरान प्राप्त सभी पांच नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए, जिससे इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव में भाग लेने की अनुमति मिली।

चुनाव प्रक्रिया के अगले चरण के तहत प्रत्याशी 28 नवंबर को अपराह्न 3 बजे तक अपनी नामजदगी (अभ्यर्थिता) वापस ले सकते हैं। इसके बाद चुनाव में भाग लेने वाले अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

यह उपचुनाव वार्ड-39 के पार्षद पद के रिक्त होने के कारण हो रहा है। इस चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज है और सभी प्रत्याशी अपनी रणनीतियों के साथ तैयार हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारियां की हैं।

ग्वालियर नगर निगम के इस उपचुनाव पर पूरे क्षेत्र की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह चुनाव क्षेत्रीय राजनीति में नए समीकरण तय कर सकता है।

Related posts:

Spread the love with Thanks..........