बहोड़ापुर पुलिस ने पांच शातिर नकबजनों को पकड़ा,04 लाख का माल बरामद

बहोड़ापुर पुलिस ने पांच शातिर नकबजनों को पकड़ा, चोरी के लगभग 04 लाख रुपये के माल का किया खुलासा

ग्वालियर, बहोड़ापुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 04 लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल बरामद किया। इन आरोपियों के पास से चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और अन्य मूल्यवान वस्तुएं मिलीं।

बरामद सामान में शामिल हैं:
– 02 चांदी की कटोरी
– 04 चांदी की पायल
– 05 चांदी के सिक्के
– 03 चांदी की चम्मचें
– 03 चांदी के कड़े
– 01 आईफोन 15 प्रो
– 01 सैमसंग मोबाइल फोल्ड Z
– 01 आईफोन 12 मिनी
– 01 रियलमी 11 प्रो मोबाइल

यह सफलता जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशों के परिणामस्वरूप मिली, जिन्होंने पुलिस अधिकारियों को चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल और सीएसपी ग्वालियर श्री आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह तोमर ने अपनी टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

घटनाओं का खुलासा:
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र का सक्रियता से इस्तेमाल किया। इसके आधार पर मुख्य आरोपी को सिंधिया नगर के सरकारी मल्टी से गिरफ्तार किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी आंग्रे कालोनी और धानमिल ग्राउंड क्षेत्र से पकड़ा।

चोरी का विवरण:
फरियादी अंकित शर्मा ने 22 अक्टूबर 2024 को अपने घर का ताला लगाकर पत्नी के साथ हरिद्वार यात्रा की थी। जब 25 अक्टूबर को वे लौटे, तो घर का सामान बिखरा हुआ था और गोदरेज की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरी गए सामान में आईफोन 15 प्रो, आईफोन 12 मिनी, सैमसंग फोल्ड Z, रियलमी 11 प्रो मोबाइल और चांदी के आभूषण शामिल थे।

बरामद सामान का कुल मूल्य: लगभग 04 लाख रुपये

सफलता में सराहनीय भूमिका:
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक विवेक तोमर, प्रधान आरक्षक कौशलेश शर्मा, लोकेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक रुस्तम सिंह गुर्जर, विजय गुर्जर, गिर्राज शर्मा, सोनू त्यागी, कमलकांत पाराशर और चालक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही। उनके समर्पण और दक्षता से यह ऑपरेशन सफल हुआ।

Related posts:

Spread the love with Thanks..........