मुरैना में अवैध पटाखे बनाने के कारखाने में विस्फोट, भारी मात्रा में बारूद जब्त

मुरैना: मुरैना जिले के सुमावली कस्बे में रविवार शाम एक घर से तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि जब यह धमाका हुआ, उस समय घर में कोई नहीं था क्योंकि महिला घर से बाहर गई हुई थी। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और देखा कि घर की दीवारों में दरारें आ गई थीं और अंदर आग लग गई थी, जिसे उन्होंने बुझाया।

सूचना मिलते ही सुमावली थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, जहां से कुछ अवैध पटाखे और पोटाश जब्त किया गया। इस धमाके के बाद महिला वापस घर नहीं आई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि यह घर अवैध तरीके से पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और धमाका इसी सामग्री के कारण हुआ। सुमावली थाना प्रभारी अश्व कुमार ने बताया कि घर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

यह धमाका मुरैना शहर के इस्लामपुरा में हुए विस्फोट के बाद सामने आया है, जहां भी अवैध पटाखे बनाने का मामला था।

Spread the love with Thanks..........