राजीव गांधी तकनीकी संस्थान में छात्र नेता की दबंगई: रंगदारी के आरोप

भोपाल: राजीव गांधी प्रौद्योगिकीय संस्थान (RGIT) के एक छात्र नेता की दबंगई सामने आई है। कॉलेज के भीतर अपनी हैसियत और दबाव का इस्तेमाल कर वह छात्रों और कॉलेज स्टाफ से अवैध रूप से पैसे मांग रहा है। खासकर, कैंटीन संचालकों को रंगदारी देने के लिए वह अक्सर धमकाते हैं।

हाल ही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े एक छात्र नेता आदर्श शुक्ला के खिलाफ एक सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो कॉल ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस ऑडियो में, एक व्यक्ति (कार्तिक नाम का युवक) कैंटीन संचालक से आदर्श शुक्ला का नाम लेकर पैसे की मांग करता सुनाई दे रहा है। इसके साथ ही एक व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है, जिसमें कैंटीन संचालक ने इन छात्र नेताओं के अकाउंट में कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, आदर्श शुक्ला नामक यह छात्र नेता पूर्व में कई बार छात्रों को धमकाकर, मारपीट करके अपना दबदबा कायम कर चुका है, जिसके कारण कॉलेज में जूनियर छात्रों में उसका खौफ बना हुआ है। छात्र नेता की दबंगई का असर यह है कि कोई भी कैंटीन संचालक बिना उसे रंगदारी दिए संचालन नहीं कर सकता, अन्यथा उसे मारपीट या रैगिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में, इस दबंग छात्र नेता ने एक छात्र को बुरी तरह घायल कर अस्पताल पहुंचा दिया था।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस छात्र नेता को किसका संरक्षण प्राप्त है, जो कॉलेज प्रशासन को सब कुछ पता होने के बावजूद भी मूकदर्शक बना हुआ है।

Spread the love with Thanks..........