ग्वालियर के विकास में नागरिकों की भागीदारी की अपील, कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया आव्हान

ग्वालियर, 23 नवम्बर 2024: शहर के विकास में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहरवासियों से अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक विकास तभी संभव है जब हम सभी मिलकर अपने शहर और धरोहर को संरक्षित करें और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ें।

आज पड़ाव स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) में आयोजित उद्भव संस्था के कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों की सबसे अच्छी बात यह है कि वे स्पष्ट हैं और उनमें सच्चाई का भाव है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे शहर की विरासत और कम्युनिटी के प्रति अपनत्व का भाव रखें और ग्वालियर के विकास को एक नई दिशा दें।

इस अवसर पर सेंटर डायरेक्टर डॉ. केशव पाण्डेय ने कलेक्टर श्रीमती चौहान के कार्यों की सराहना की और शहर के विकास में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा जताया। कलेक्टर श्रीमती चौहान को कार्यक्रम में शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एमडी पाराशर, विजय पाराशर, पीडी पाण्डेय, सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह, राजेंद्र मुदगल, विजय पाण्डेय, मंजू सोनी, महेश मुदगल, मनीष मौर्य, रामबाबू कटारे, डॉ. एजाज खानूनी, आशीष मिश्रा, हरीश पाल, मनोज अग्रवाल, आलोक द्विवेदी, अरविंद जैमिनी, आशा कुमार, सचिन पाण्डेय, विवेक सुड़ेले और संतोष वशिष्ठ समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह खबर ग्वालियर शहर के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है और नागरिकों को अपने शहर की बेहतरी के लिए प्रेरित करती है।

Related posts:

संविधान दिवस पर ग्वालियर में सामूहिक उद्देशिका वाचन और श्रद्धांजलि
जनपद न्यायाधीश ने देवा मेला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया शुभारम्भ
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 18 जजों का तबादला,7 नए जज नियुक्त
"हम होंगे कामयाब" अभियान की शुरुआत, पखवाड़ा 25 नवम्बर से
बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती कलेण्डर किया जारी
सराफा बाजार लश्कर: प्रशासन और पुलिस के दावों के बावजूद क्यों नहीं सुलझ रहा जाम का मुद्दा?
ग्वालियर में रोजगार मेला: 8 कंपनियां करेंगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार अवसर
अग्रवाल इण्डस्ट्रीज सील, प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन
Spread the love with Thanks..........

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *