‘‘हम होंगे कामयाब’’ अभियान: ग्वालियर में जेंडर आधारित हिंसा और साइबर अपराधों से बचाव पर जागरूकता

ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश पर 25 नवम्बर से शुरू किया गया 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन जागरूकता अभियान के तहत आज ग्वालियर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह अभियान जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में और महिला अपराध ग्वालियर डीएसपी श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर जिले के थाना झांसीरोड क्षेत्र के पुरानी कलारी, नाका चन्द्रबदनी में जन चौपाल के रूप में किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे, बच्चियां एवं पुरुष उपस्थित थे। उपनिरीक्षक रूबी भार्गव द्वारा महिलाओं और बच्चियों से उनकी समस्याएं सुनी गई और उनका उचित समाधान किया गया। साथ ही, जेंडर आधारित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, बलात्कार आदि से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सभी को हेल्पलाइन नंबर 100 डायल, 1091, 1098, 181 आदि की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही, साइबर अपराधों से बचाव और बेटी की पेटी के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।

इसके बाद, अभियान के अंतर्गत दिनांक 26 नवम्बर को थाना बिलौआ क्षेत्र में ग्राम जौरासी स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को उपनिरीक्षक पूनम कटारे, प्रधान आरक्षक शिवशांत और महिला आरक्षक आसना द्वारा गुड टच-बेड टच, छेड़छाड़ और बलात्कार से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को वीडियो के माध्यम से भी गुड टच-बेड टच के बारे में बताया गया और उन्हें यह समझाया गया कि किसी भी प्रकार की असुविधाजनक घटना होने पर तुरंत पुलिस, परिजनों और शिक्षकों को सूचित करें। साथ ही, बच्चों को अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस प्रकार, ‘‘हम होंगे कामयाब’’ अभियान के तहत पुलिस प्रशासन का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है, ताकि जेंडर आधारित हिंसा और साइबर अपराधों से बचाव किया जा सके और महिलाएं एवं बच्चे सुरक्षित महसूस करें।

Spread the love with Thanks..........