ग्वालियर। 24 नवम्बर 2024: थाना भितरवार पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर आधा दर्जन चोरियों का खुलासा किया है। आरोपी से चोरी गए माल को भी बरामद किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाई है।
दिनांक 27 जून 2024 को फरियादी बृजेन्द्र पचौरी ने थाना भितरवार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर नगद 10,000 रुपये, राजश्री के 03 कट्टे और 20 पैकेट सिगरेट चोरी कर ली गई। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना भितरवार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, श्री धर्मवीर सिंह ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी भितरवार को निर्देशित किया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन शर्मा और एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सक्रिय हो गई।
मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि भितरवार में हुई तीन दुकानों की चोरी में संलिप्त आरोपी बामोडी तिराहे पर देखा गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में भितरवार और डबरा में हुई चोरियों को स्वीकार किया और बताया कि वह पहले पूना (महाराष्ट्र) की जेल में भी निरुद्ध रह चुका है।
पुलिस ने आरोपी से 1500 रुपये की नकदी भी बरामद की। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अतुल सिंह सोलंकी, उनि चन्द्रशेखर कुशवाह, सउनि नारायण सिंह, सउनि संतोष कुमार, आर0 गौरव सेंगर, प्र0आर0 रुपकिशोर यादव, आर0 धर्मेन्द्र बघेल, आर0 पुष्पेंद्र रावत, आर0 जयवीर जाट, आर0 अशोक लोधी, और आर0 दीपक विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।