अदाणी समूह ने घूसखोरी के आरोपों को किया खारिज, CFO जुगेशिंदर सिंह ने दी पूरी सफाई

मनोज वर्मा
अदाणी समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर रोबी सिंह ने समूह के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अदाणी पर घूसखोरी के आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि उनकी कंपनियों के खिलाफ किसी भी तरह के गलत काम के आरोप नहीं हैं। सिंह ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि अदाणी समूह की 11 लिस्टेड कंपनियों में से कोई भी किसी भी अभियोग के अधीन नहीं है और ये कंपनियां हाल ही में न्यूयॉर्क की एक अदालत में दायर किसी भी कानूनी कार्यवाही में डिफेंडेंट्स नहीं हैं।

यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने आरोप लगाया था कि गौतम अदाणी और उनके कुछ अन्य सहयोगी भारतीय सरकारी अधिकारियों को सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स प्राप्त करने के लिए 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने में शामिल थे। आरोपों के अनुसार, अदाणी समूह ने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का वादा किया था ताकि वे अपनी कंपनियों को सोलर प्रोजेक्ट्स में अनुबंध प्राप्त कर सकें।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2020 से 2024 के बीच अदाणी ग्रीन एनर्जी और एज्योर पावर ग्लोबल के सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की। हालांकि, अदाणी समूह ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया है।

जुगेशिंदर सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि अदाणी समूह इस मामले पर वकील की मंजूरी के बाद विस्तृत जवाब देगा। उन्होंने कहा, “हमारी ओर से मीडिया में फैलाई गई अनरिलेटेड खबरों का जवाब हम कानूनी प्रक्रियाओं के बाद देंगे।” सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी अदालत ने इन आरोपों पर कोई फैसला नहीं सुनाया है और जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग के वकीलों ने कहा है, आरोप केवल आरोप हैं और दोष साबित होने तक आरोपियों को निर्दोष माना जाता है।

सिंह ने यह भी बताया कि अदाणी समूह को फाउंडर और चेयरमैन गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी अभियोग के बारे में केवल दो दिन पहले ही जानकारी मिली। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अदाणी समूह की कोई भी लिस्टेड कंपनी इस मामले से जुड़ी नहीं है और उनका कुल कारोबार इससे प्रभावित नहीं होगा। सिंह ने कहा कि अदाणी ग्रीन के सोलर कॉन्ट्रैक्ट्स में यह मामला सिर्फ 10 प्रतिशत का है और समूह जल्द ही इस मुद्दे पर और सटीक जानकारी सार्वजनिक करेगा।

अदाणी समूह का कहना है कि वे उचित मंच पर इस मामले पर विस्तृत रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांतियों और गलतफहमियों का समाधान किया जा सके।

Related posts:

"सीजेआई खन्ना ने संविधान दिवस पर न्यायपालिका सुधार की जरूरत जताई"
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के संकेत: फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी, विभागों का बंटवारा तय
राकेश टिकट में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि 26 नवंबर को होगा
"लखीमपुर हिंसा: गवाहों को धमकाने के आरोप, सुप्रीम कोर्ट सख्त"
झारखंड में हेमंत सोरेन ने चौथी बार संभाली मुख्यमंत्री की कमान
देश में प्रौद्योगिकी ने अत्यंत पारदर्शी, जवाबदेह शासन को सुनिश्चित किया है- उपराष्ट्रपति
हाई कोर्ट के आदेश के बिना कुछ नहीं किया जाए: सुप्रीम कोर्ट
"दलित-आदिवासियों से रोटी-बेटी का रिश्ता कब: मुस्लिम लीग"
2035 तक भारत के पास अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन होगा
राहुल गांधी पर भाजपा का आरोप, संविधान दिवस समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान
Spread the love with Thanks..........