ग्वालियर: भारतीय संविधान को अंगीकृत करने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ग्वालियर जिले में संविधान दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जन-सुनवाई सभागार में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री टी. एन. सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्देशिका का दोहराव किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस हमें संविधान के मूल्यों को समझने और उनके प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।
जिलेभर में आयोजित कार्यक्रम
संविधान दिवस पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला शिक्षा केंद्र, जिला सहकारी बैंक, महिला हॉकी अकादमी कम्पू, उप संचालक कृषि कार्यालय, पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल, लोक निर्माण विभाग, और जनपद पंचायत कार्यालय भितरवार सहित कई स्थानों पर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।
जिला पंचायत में विशेष आयोजन
जिला पंचायत कार्यालय में भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सामूहिक उद्देशिका वाचन का नेतृत्व किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र सिंह घुरैया भी उपस्थित रहीं।
संविधान दिवस के इन कार्यक्रमों ने ग्वालियर जिले को संविधान के प्रति जागरूकता और इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।