चीनौर में दिव्यांग महाकुंभ: 784 सहायक उपकरणों का वितरण, दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी

ग्वालियर 24 नवम्बर 2024/ ग्वालियर जिले के चीनौर कस्बे में आयोजित दिव्यांग महाकुंभ में दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान कर उनकी जीवनशैली में सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। इस शिविर में कुल 784 उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें मोटराइज्ड ट्राइस्किल, व्हीलचेयर, स्मार्ट फोन, हियरिंग एड, वॉकिंग स्टिक और सीपी चेयर शामिल थे।

क्षेत्रीय विधायक श्री मोहन सिंह राठौर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में 515 दिव्यांगजनों को ये उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति ने इस महाकुंभ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने दिव्यांगजनों के लिए अपनी विधायक निधि से मोटराइज्ड ट्राइस्किल प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास का असली मतलब सड़कों और भवनों से नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की मदद से है। शिविर में दिव्यांगों की पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड और यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की गई।

आयुक्त नि:शक्तजन श्री संदीप रजक ने इस शिविर को दिव्यांगजनों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया और आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने दिव्यांगजनों के लिए मोबाइल वाहन के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड बनाने की योजना की घोषणा की, ताकि कोई भी दिव्यांगजन सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।

इस अवसर पर आयुक्त नि:शक्तजन के द्वारा चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन भी किया गया, जहां दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की गई।

कार्यक्रम का संचालन श्री भरत शर्मा द्वारा किया गया और इस आयोजन में बड़ी संख्या में जिलेभर के दिव्यांगजन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts:

शिक्षा या व्यापार? प्राइवेट स्कूलों में बढ़ता काले धन का खेल और गिरता शिक्षा स्तर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरौली गोसाई गंज में नदारत दिखे डॉक्टर ।
नई दिल्ली में लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ "पहल बदलाव की" का शुभारंभ होगा
पैन 2.0 परियोजना: केंद्रीय सीबीडीटी ने नए पैन कार्ड प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी
'बुजुर्गों के अधिकार' पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
रेल विकास की नई दिशा: 7,927 करोड़ की मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना
हाई कोर्ट के आदेश के बिना कुछ नहीं किया जाए: सुप्रीम कोर्ट
"पीएम जनमन योजना से मुकेश आदिवासी का सपना हुआ सच"
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण
हर पंचायत में बनेगा तीन मंजिला भवन, एमपी की पंचायतों का बदलेगा भविष्य
Spread the love with Thanks..........