ग्वालियर में रोजगार मेला: 8 कंपनियां करेंगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार अवसर

ग्वालियर: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, ग्वालियर में 26 नवम्बर को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा। मेला गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।

इस मेले में निजी क्षेत्र की आठ प्रमुख कंपनियां भर्ती करने के लिए उपस्थित रहेंगी। कंपनियों के नाम और उनके द्वारा मांगे गए पद निम्नलिखित हैं:

1. कोटक महिन्द्रा लाइफ (ग्वालियर) – रिक्रूमेंट एण्ड डेवलपमेंट मैनेजर
2. इंडियन एम्प्लाई एण्ड एम्पलायमेंट सोल्यूशन (गुना) – असिस्टेंट मैनेजर
3. प्रज्ञानी बिजनेस (इंदौर) – फील्ड सैल्स एक्जीक्यूटिव, डैक्स सपोर्ट एक्जीक्यूटिव
4. ग्रेट ऑर्गेनिक डायमंड प्रा.लि. (सागर) – सेल्स एक्जीक्यूटिव
5. एस आर एफ प्रा.लि. (मालनपुर) – अप्रेंटिस ट्रेनी (महिलाओं के लिए)
6. जमुना ऑटो प्रा.लि. (मालनपुर) – अप्रेंटिस ट्रेनी
7. चेकमेट सर्विसेज प्रा.लि. (अहमदाबाद) – सिक्योरिटी गार्ड
8. सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (मालनपुर) – मशीन ऑपरेटर अप्रेंटिस

चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

इस मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को अपने रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षिक प्रमाण पत्र और बायोडाटा साथ लाना होगा। यात्रा भत्ता नहीं प्रदान किया जाएगा।

यह मेला ग्वालियर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है, जो रोजगार की तलाश में हैं।

Related posts:

रात्रिकालीन चौपाल: राजस्व महाअभियान के तहत समस्याओं का समाधान
"हम होंगे कामयाब" अभियान की शुरुआत, पखवाड़ा 25 नवम्बर से
कैलाश मकवाना के लिए मध्य प्रदेश के DGP पद की राह आसान, मुख्यमंत्री यादव ने किया CR में सुधार
मुलायम सिंह यादव - कल, आज और कल
कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा चेकिंग
"EPFO: आज ही UAN एक्टिवेट करें, नहीं तो हो सकता है नुकसान"
"समाजसेवियों की पहल से विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान, सुखबीर जाखड़ का प्रेरक संदेश"
ग्वालियर के विकास में नागरिकों की भागीदारी की अपील, कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया आव्हान
चेम्बर की बैठक में कानून व्यवस्था पर चिंता, शासन को भेजेंगे पत्र
लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 शिविर आयोजित
Spread the love with Thanks..........