बाराबंकी, 25 अक्टूबर। देवा में चल रही राज्यस्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल के मैच खेले गए। जिसमें डीएचए रायबरेली और बाबू इलेवन देवा की टीमों ने फाइनल मैच में अपना अपना स्थान पक्का कर लिया है।
आज हुए पहले मैच में डीएचए आजमगढ़ और डीएचए रायबरेली के बीच खेला गया। जिसमें कड़े संर्घष के बाद अंतिम छड़ों में डीएचए रायबरेली की टीम ने 1-0 से फतेह हासिल की। इसके बाद दूसरे मैच का मुकाबला बाबू इलेवन देवा और आरएसए शिवगढ़ रायबरेली के बीच खेला गया, जिसमें बाबू इलेवन देवा की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। आज विजयी हुई दोनों टीमों ने फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस अवसर पर सर्वश्री मुख्य अतिथि ग़ाफ़िर अहमद पूर्वोत्तर रेलवे आर्गनाइजर सिग्रेटरी आदि सहित हॉकी प्रतियोगिता के आयोजक, सलाउद्दीन किदवई, मोहम्मद फारुख, राम आशीष वर्मा, मुजीब अहमद, शकील अहमद, अरमान वारसी, निसार अहमद, फव्वाद किदवाई आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।