रात्रिकालीन चौपाल: राजस्व महाअभियान के तहत समस्याओं का समाधान

ग्वालियर:
राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले के विभिन्न गाँवों में रात्रिकालीन शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी देर शाम तक ग्रामीणों के बीच पहुँचे और राजस्व, फॉर्मर आईडी, ई-केवायसी, सीमांकन, बँटवारे और अन्य समस्याओं का समाधान कराया। इस दौरान कुछ प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया, जबकि अन्य के समाधान के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

ग्रामीणों ने जताई खुशी

ग्राम शंकरपुर, नौगाँव, बिल्हेटी, महारामपुरा और केरुआ समेत अन्य गाँवों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। नौगाँव में ग्रामीणों ने पटवारी की नियमित उपस्थिति की सराहना की और बिजली आपूर्ति शेड्यूल में बदलाव की माँग की। किसानों ने सिचाई के लिए रात 9 बजे की बजाय शाम 6 या 7 बजे बिजली उपलब्ध कराने की मांग रखी।

कलेक्टर ने दिए विशेष निर्देश

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए फॉर्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवाने को कहा। उन्होंने बताया कि यह आईडी खेतों और किसानों की जानकारी सुनिश्चित करने वाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। किसान इसे स्वयं mpfr.agristack.gov.in पर या पटवारी की मदद से बनवा सकते हैं।

शिविर में हल हुई समस्याएँ

1. फॉर्मर आईडी और ई-केवायसी: किसानों की डिजिटल प्रक्रिया पूरी की गई।
2. सीमांकन और बँटवारा: मौके पर प्रकरण हल किए गए।
3. अतिक्रमण की पहचान: ग्रामीणों से रास्तों पर अतिक्रमण की जानकारी ली गई।

राजस्व महाअभियान 3.0 पर जोर

यह अभियान 15 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार गाँवों का दौरा कर अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शिविरों का मुख्य उद्देश्य राजस्व और किसानों की समस्याओं का समाधान कर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संवाद को मजबूत करना है।

नोट: ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपनी राजस्व और बिजली संबंधी समस्याओं को नजदीकी शिविर में दर्ज कराएँ।

Related posts:

लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 शिविर आयोजित
न्यायालय परिसर में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
मुलायम सिंह यादव - कल, आज और कल
सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, उद्घाटन कार्यक्रम बिना किए लौटे
राजस्व महाअभियान 3.0: लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान और योजनाओं पर सख्त नजर
305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में 234150 की छात्रवृत्ति आंतरित
चेम्बर की बैठक में कानून व्यवस्था पर चिंता, शासन को भेजेंगे पत्र
सूचना अधिकारी ने केजीबीवी सूरतगंज का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती कलेण्डर किया जारी
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 18 जजों का तबादला,7 नए जज नियुक्त
Spread the love with Thanks..........