न्यायालय परिसर में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

ग्वालियर: आज पूरे देश में संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ग्वालियर के नवीन जिला न्यायालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। यह आयोजन ग्वालियर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज ग्वालियर श्री प्रमोद कुमार सिंह ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया। इस दौरान जिला मुख्य न्यायाधीश श्री नितिन कुमार मुजाल्दा, जिला रजिस्ट्रार श्री अमित मालवीय, नगर निगम मजिस्ट्रेट श्री धर्म कुमार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स के सदस्य तथा जिला मुख्यालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में न्यायालय के कर्मचारियों ने भी भाग लिया और संविधान के आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। संविधान दिवस के इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना को एकजुट होकर पढ़ते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया और संविधान की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

इस आयोजन ने संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और उसके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

Related posts:

हस्तिनापुर शिविर: समस्याओं का त्वरित समाधान और विकास योजनाओं की पहल
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती कलेण्डर किया जारी
सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, उद्घाटन कार्यक्रम बिना किए लौटे
सूचना अधिकारी ने केजीबीवी सूरतगंज का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा चेकिंग
चेम्बर की बैठक में कानून व्यवस्था पर चिंता, शासन को भेजेंगे पत्र
305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में 234150 की छात्रवृत्ति आंतरित
अग्रवाल इण्डस्ट्रीज सील, प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन
अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई
ग्वालियर में रोजगार मेला: 8 कंपनियां करेंगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार अवसर
Spread the love with Thanks..........