संत कवि बैजनाथ की दो पुस्तकों का लोकार्पण जिलाधिकारी द्वारा सम्पन्न

NH Desk, Barabanki

रामकथा साहित्य के मर्मज्ञ एवं महान भाष्य एवं टीकाकार संत कवि बैजनाथ के 192वें जन्मोत्सव के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
गत वर्षों की भांति प्रातः 7 बजे इंदिरा मार्केट छाया चौराहा स्थित संत कवि बैजनाथ उद्यान में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि समर्पण के साथ संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्र भाषा परिषद के तत्वावधान में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेंद्र वर्मा रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्य समीक्षक डॉ. श्याम सुंदर दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा.श्याम सुंदर दीक्षित ने कहा कि संत कवि बैजनाथ कृषि और ऋषि परंपरा के महान साधक साहित्यकार थे। लगभग 200 वर्ष पूर्व सृजित बाबा बैजनाथ की रचनाएं आज भी रामकथा और रामकथा साहित्य को न सिर्फ अनुप्राणित कर रही हैं बल्कि संपुष्ट करने का गौरव प्राप्त कर रही हैं।
मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि आज बैजनाथ जी के साहित्य प्रकाशन की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने की महती आवश्यकता है। उन्होंने 51 हजार रुपए की धनराशि देने का संकल्प लेते हुए सार्वजनिक आह्वान भी किया कि जन सहयोग से बाबा जी का साहित्य प्रकाशित होना चाहिए।
समाज सेवी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बाराबंकी की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत में संत कवि बैजनाथ का नाम अग्रगण्य है।
राष्ट्र भाषा परिषद के अध्यक्ष अजय सिंह गुरुजी ने कहा कि संत कवि बैजनाथ जी की स्मृति में पूर्व राज्यपाल माननीय मोतीलाल बोरा द्वारा लोकार्पित प्रतिमा और उद्यान बाराबंकी की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विद्यमान है।
गोष्ठी में डॉ अम्बरीष अम्बर, नागेंद्र सिंह, ओपी वर्मा ओम, सुभाष वर्मा, साहब नारायण शर्मा,बलराम सिंह,कुमार पुष्पेंद्र आदि कवियों ने काव्यांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में डा.सुधीर वर्मा, डॉ.अनिता सिंह, परवेज अहमद, डीके वर्मा आदि ने अपने विचारों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ल, सदानंद वर्मा,भरत लाल सिंह, चंद्र प्रकाश वर्मा, एडवोकेट इकबाल राही ,किशन लाल रावत, महंत बीपी दास,अवधेश वर्मा आदि नगर के संभ्रांत नागरिकगणों ने बाबा जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोष्ठी का संचालन साहित्यकार प्रदीप सारंग ने किया। संत कवि बैजनाथ के वंशज रामप्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आयोजनों की श्रृंखला में राष्ट्रभाषा परिषद् के अध्यक्ष अजय सिंह गुरुजी के संयोजकत्व में ग्यारह बजे जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा संत कवि बैजनाथ रचित दो पुस्तकों हनुमान बाहुक व षड्ऋतु वर्णन का लोकार्पण कलेक्ट्रेट कार्यालय में संतकवि बैजनाथ के वंशज प्रताप सिंह तथा वयोवृद्ध समाज सेवी ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में किया गया।
हरख जैदपुर मार्ग पर स्थित संत कवि बैजनाथ विद्यालय में मास्टर सुभाष चन्द्र वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र –छात्राओं द्वारा बाबा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जनोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं बाबा जी की रचनाओं का सस्वर वाचन भी किया गया।

Related posts:

305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में 234150 की छात्रवृत्ति आंतरित
न्यायिक परिवार ने मनाई धूमधाम से छठ पूजा
राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 'ढाई आखर' का आयोजन
सरकार का उद्यानिकी में नवाचार, बढ़ेगी किसानों की आय
स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का मन
देवा मेला कमेटी की ओर से डीएम ने गाजे बाजे के साथ चढ़ाई चादर
कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए संशोधित एसओपी लॉन्च
विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत
संविधान दिवस पर अंबेडकर उद्यान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
कोई न्यायालय सबऑर्डिनेट नहीं, प्रचलित शब्दों में बदलाव ज़रूरी:उपराष्ट्रपति
Spread the love with Thanks..........

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *