ग्वालियर: लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से हरिद्वार के बीच चलने वाली 12171/12172 एसी एक्सप्रेस का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराने की मांग मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमपीसीसीआई) ने एक बार फिर उठाई है। इस संबंध में एमपीसीसीआई ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजकर ग्वालियर के यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का हवाला दिया है।
एमपीसीसीआई के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल, और कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रेन का ठहराव न होने के कारण ग्वालियर अंचल के यात्रियों को हरिद्वार की यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ग्वालियर का महत्व और रेलवे की अनदेखी
ग्वालियर रेलवे स्टेशन न केवल झांसी मंडल का सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है, बल्कि यह एक मॉडल स्टेशन भी है। ग्वालियर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से देश का महत्वपूर्ण केंद्र है। इसके बावजूद इस ट्रेन का ग्वालियर में ठहराव नहीं देना यात्रियों की सुविधा को नजरअंदाज करने जैसा है।
रेलवे के प्रति बढ़ रहा यात्रियों का असंतोष
एमपीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ग्वालियर से हरिद्वार जाने वाले हजारों यात्री इस ठहराव की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात अब तक अनसुनी रही है। इस ट्रेन का ठहराव न होने से यात्रियों में रेलवे के प्रति नाराजगी बढ़ रही है।
क्या है एमपीसीसीआई की मांग?
एमपीसीसीआई ने रेलवे से अपील की है कि ग्वालियर के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकारते हुए एलटीटी-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस का ठहराव ग्वालियर स्टेशन पर जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेलवे को भी राजस्व बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
एमपीसीसीआई ने इस मुद्दे को जल्द सुलझाने की मांग करते हुए इसे ग्वालियर की यात्रा और पर्यटन के लिए जरूरी कदम बताया।